नई दिल्ली : भारतीय टीम एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हावी है। मैच के आखिरी दिन रविवार को इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रनों के साथ की थी। दिन का पहले सेशन खत्म होने तक उसने अपने कुल छह विकेट खो दिए। भारतीय गेंदबाज जहां एक ओर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को विकेट गिरा रहे थे वहीं जेमी स्मिथ ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया।
पांचवें दिन के पहले सेशन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 32 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जो इंग्लैंड के अच्छे से अच्छे विकेटकीपर नहीं कर पाए। पहली पारी में स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर शानदार पारी खेली थी और उसी का कारण है वह इतिहास रचन में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जेमी स्मिथ ने किया कमाल
जेमी स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाए थे जिसमें 207 गेंदों का सामना किया था और 21 चौकों के अलावा चार छक्के मारे थे। उन्होंने ब्रूक के साथ 303 रनों की साझेदारी की थी। ब्रूक ने 158 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 234 गेंदों का सामना किया था और 17 चौकों के अलावा एक छक्का मारा था। दूसरी पारी में 22 रन बनाने के बाद ही स्मिथ ने इतिहास रच दिया। वह एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड एलक स्टीवर्ट के नाम था जिन्होंने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में कुल 204 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 40 और दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे।तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 199 रन बनाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 167 और दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े : वॉर 2 फिल्म की शूटिंग हुई पूरी,ऋतिक रोशन ने घर पर रखा खास डिनर
इंग्लैंड हार की कगार पर
इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट मिला है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और आखिरी दिन पहले सेशन में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की हार तय कर दी है। अब इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि बारिश आ जाए और खेल नहीं हो सके। तभी वह ये मैच हारने से बच सकती है।
Comments