दंतेवाड़ा : पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद कुमार साहू द्वारा हो रहे सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व स्कूल बसों में सीट से ज्यादा बच्चों को बिठा कर ले जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाइन के आधार पर यातायात दंतेवाड़ा द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग किया गया और समझाईश दिया गया। साथ ही साथ अन्य वाहनों की भी चेकिंग की गई जिसमें यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 13 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए- 7100.00 (सात हजार एक सौ रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया है।साथ ही साथ रोजाना की तरह आज भी वाहनों पर LED लाइट न लगाने/सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/ शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने/अपर-डिपर का उपयोग करने, नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने न देने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया!
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते



Comments