Apple iPhone 17 सीरीज जल्द होगी लॉन्च,देखने को मिलेगा ये बदलाव

Apple iPhone 17 सीरीज जल्द होगी लॉन्च,देखने को मिलेगा ये बदलाव

 नई दिल्ली :  Apple इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग iPhone 17 Pro मॉडल में Apple लोगो की जगह में बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी फोन में लोगो को कुछ नीचे की ओर शिफ्ट कर सकती है। टिपस्टर MajinBu Official ने सोशल प्लेटफॉर्म मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें यह देखा जा सकता है कि लोगो थोड़ा नीचे है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

iPhone 17 Pro Max में लोगो की जगह

Majin Bu ने जो रेंडर शेयर किए हैं वे कथित तौर पर iPhone 17 Pro मॉडल के बताए जा रहे हैं। इसमें ट्रांसपेरेंट स्टायल MagSafe केस के साथ वाला रेंडर भी है। यह रेंडर देखने में थोड़ा अटपटा लगता है क्योंकि Apple logo डिवाइस के MagSafe मैग्नेट रिंग के सेंटर में नहीं आता है।

इससे पहले iPhone 16 Pro तक यह लोगो सेंटर में आता था। हालांकि, ये सब डिटेल्स अभी कन्फर्म नहीं है। आईफोन 17 लाइनअप के ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही ये डिटेल्स समाने आ पाएंगी।

ऐपल ने इससे पहले कब बदली लोगो की जगह?

ऐपल इससे पहले भी लोगो की जगह बदल चुका है। iPhone 11 सीरीज में कंपनी ने लोगो की जगह में बदलाव किया था। तब कंपनी ने लोगो को थोड़ नीचे खिसकाते हुए बैक पैनल के सेंटर में कर दिया था। ऐसे में संभव है कि कंपनी अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप के साथ लोगो की जगह में कुछ बदलाव कर सकती है।

ये भी पढ़े : नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा का जिला प्रशासन बालोद ने किया सम्मानित

अपकमिंग iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें टाइटेनियम की बजाय एल्युमिनियम फ्रेम ऑफर कर सकती है। इससे कंपनी अपने प्रीमियम फोन की लुक और फील में कुछ चेंज कर सकता है। ऐपल हर साल सिंतबर में अपने इवेंट में नए आईफोन लॉन्च करता है। संभव है कि इस बार भी सितंबर 2025 में नए आईफोन मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments