घर बनाने वालों के लिए सावधानी की खबर! छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नकली सीमेंट का बड़ा खेल पकड़ा गया है। अल्ट्राटेक कंपनी के नाम पर फ्लाई ऐश मिलाकर मिलावटी सीमेंट तैयार किया जा रहा था, जिसे ब्रांडेड बोरियों में पैक कर बेचा जा रहा था। पुलिस की छापेमारी में 584 बोरी नकली सीमेंट, मिलावट के उपकरण और अल्ट्राटेक के खाली बैग बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
फील्ड ऑफिसर ने की थी शिकायत
पुलिस को इसकी शिकायत मिली थी कि बालोद के ग्राम मोहदीपाट वैभव ट्रेडर्स के संचालक विजय चन्द्र धाक नकली सीमेंट बना रहा है। वैभव ट्रेडर्स थाना अर्जुन्दा के तहत आता है। थाने में इसकी शिकायत अल्ट्राटेक कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने की। इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने वैभव ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारा, जहां अल्ट्राटेक के नाम पर पैक 25 बोरियां मिलीं, जिन्हें कंपनी ने मिलावटी बताया।
ईंट फैक्ट्री पर भी डाली रेड
इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने विजय की गब्दी गांव स्थित ईंट फैक्ट्री पर रेड डाली। वहां भारी मात्रा में फ्लाई ऐश, सीमेंट में मिलावट करने वाली मशीन, अल्ट्राटेक के खाली बैग, प्लास्टिक का टब, पाइप और लोहे का एंगल बरामद हुआ। कुल 584 बोरियां नकली सीमेंट जब्त की गईं।
ये भी पढ़े : कुलपति कावरे ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर का किया आकस्मिक निरीक्षण
ब्रांड की प्रामाणिकता जरूर जांचे
आरोपी विजय चन्द्र धाक के खिलाफ थाना अर्जुन्दा में मामला दर्ज किया गया। उसे ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। अगर आप निर्माण कार्य कर रहे हैं, तो सीमेंट खरीदते समय ब्रांड की प्रामाणिकता जरूर जांच लें, वरना नकली माल आपकी मेहनत की कमाई और निर्माण की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचा सकता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments