सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में नरसंहार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में गुरुवार की तड़के दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे नगर लखनपुर के रिहायशी क्षेत्र से गुजरने वाली अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में एक मोटरसाइकिल सवार को अम्बिकापुर के तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी शशि कांत सिन्हा ए एस आई रवि सिंह अन्य थाना स्टाप घटना स्थल पहुंचे मौका मुआयना करते हुए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मकतुल युवक की शिनाख्त करनी चाही परंतु मृतक की पहचान तुरंत में नहीं हो सका है पता तलाश की जा रही है।पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मर्चुरी में रखवा दिया है। मृतक के मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीपी 4211 के डिग्गी में प्राप्त आधार कार्ड नम्बर से मृतक युवक की पहचान चरन सिंह आ0 बंधू राम जाति गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पोतका के रूप में हुई है। पुलिस दुर्घटना कारित खूनी अज्ञात वाहन को सीसी फूटेज में तलाश रही है। आसपास लगी सीसी फूटेज में एक ट्राला युवक को पीछले चक्के में रौंदते हुए सड़क में गुज़रते नजर आ रही है । बहरहाल लखनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।



Comments