बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : ग्राम लेंजवारा बुचीडीह पारधी पारा में रीना पारधी अपने पति मृतक अभिषेक सिंह ऊर्फ बिहारी के साथ करीबन 6-7 साल से दोनो पति पत्नी के रूप में रहते थे दिनांक 06.07.2025 के रात्रि में खाना खाकर दोनों सोये थे कि दिनांक 07.07.2025 में रात्री करीबन 1:30 बजे मृतक की पत्नी रीना पारधी अपने माता पिता के घर जाकर बतायी कि अभिषेक उर्फ बिहारी को धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से गंभीर चोट पहुंचा कर मारने से कान के पीछे गर्दन से खून निकल रहा है। मौके पर सूचना को नरेश कुमार चौहान की रिपोर्ट पर किसी व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से अभिषेक सिंह के गर्दन में ताबड तोड हमला कर हत्या किया है कि रिर्पोट पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला विनय कुमार व थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, थाना स्टाफ के साथ पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए डाग स्क्वाड तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया । जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।
मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मॉनिटरिंग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह एवं थाना स्टाफ को अज्ञात हत्यारे की पता साजी हेतु लगाया गया।
हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर प्रकरण में परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं अज्ञात आरोपी के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्श में एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार, गांव आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।
पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने एवं मृतक की पत्नी रीना उर्फ जंगो पारधी के उपर संदेह होने पर पुछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 06-07.07.2025 के दरम्यानी रात करीब 12 से 1 बजे के मध्य मृतक अभिषेक सिंह गांजा एंव शराब के नशे में आया और दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से घर अंदर आकर अश्लील गालियां देकर मारपीट कर दीवाल में धक्का दे दिया जिससे आरोपी महिला के नाक एवं भुजा में चोट आयी, कुछ देर बाद मृतक नशे मे कमरे के बेड में सो जाने पर मारपीट की बात को लेकर एवं अपने घर बिहार घर के पैसा को भेजने से गुस्से में आकर घर में सब्जी काटने के लिए रखे लोहे के हसिया से अभिषेक सिंह को हत्या करने की नियत से मारकर हत्या करना स्वीकार किया।आरोपिया के निशादेही पर अभिषेक के लॉकेट एवं चांदी के चैन एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपिया रीना उर्फ जंगो पारधी पति अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी उम्र 30 वर्ष, साकिन लेंजवारा बुचीडीह पारधी पारा, थाना बेरला जिला बेमेतरा, को आज दिनांक 10.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, दीनानाथ यादव, महिला प्रधान आरक्षक पूनम सिंह, महिला आरक्षक मालती साहू, आरक्षक रामेश्वर पटेल, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
Comments