राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों का किया निरीक्षण

राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों का किया निरीक्षण

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कबीरधाम जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करने राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आनंद ने आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, प्लास्टिक प्रबंधन इकाइयों एवं मॉडल ग्रामों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती आनंद ने ग्राम पंचायत बिरकोना एवं बेन्दरची में महिला स्व-सहायता समूहों के साथ बैठक कर घर-घर कचरा संग्रहण की प्रक्रिया एवं उसमें आ रही समस्याओं की जानकारी ली। महिला समूहों ने इस कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी की विस्तृत जानकारी साझा की और साथ ही विभिन्न स्तरों पर आने वाली चुनौतियों से भी अवगत कराया। राज्य सलाहकार ने समूहों से यह भी जानकारी ली कि उन्हें निर्धारित प्रोत्साहन राशि नियमित रूप से प्राप्त हो रही है या नहीं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

महिला समूहों को स्वच्छता कार्यों के दौरान स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई। श्रीमती आनंद ने उन्हें मास्क, ग्लव्स, जूते और एप्रन पहनकर ही कचरा संग्रहण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यों में संलग्न महिला समूहों की सुरक्षा और गरिमा सर्वोपरि है। इसके अतिरिक्त, फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत दशरंगपुर को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। राज्य सलाहकार श्रीमती आनंद द्वारा प्लांट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत मजगांव में प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का निरीक्षण भी किया। प्लास्टिक अपशिष्ट के सुचारू प्रबंधन हेतु उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को स्थानीय कबाड़ी विक्रेता से लिंकेज स्थापित करने तथा यूनिट के सतत संचालन के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य सलाहकार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत समुदाय की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें महिला स्व-सहायता समूहों की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से अपील की कि वे मिशन के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए नियमित निगरानी एवं नवाचारों को अपनाएं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments