द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के पहले दिन 11 जुलाई को प्रात: काल 02 बजकर 08 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी, जिसके बाद द्वितीया तिथि का आरंभ हो रहा है। जबकि राहुकाल सुबह 10 बजकर 52 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 05 बजकर 56 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा रहेगा, जिसके बाद उत्तराषाढ़ा का आरंभ होगा।
शुक्रवार को रात 08 बजकर 44 मिनट तक वैधृति योग रहेगा, जिसके उपरांत विष्कुम्भ योग बन रहा है। जबकि दोपहर 12 बजकर 08 मिनट पर चंद्र देव मकर राशि में गोचर करेंगे। चलिए अब जानते हैं 11 जुलाई 2025, वार शुक्रवार के प्रेम राशिफल और उपायों के बारे में।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
सावन माह के पहले दिन विवाहित मेष राशिवालों की लव लाइफ अच्छी रहेगी। जीवनसाथी से रोमांस करने का मौका मिलेगा। अविवाहित जातकों को शिव जी की कृपा से 11 जुलाई को अपना हमसफर मिल सकता है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शादीशुदा जातक सुबह की पूजा जीवनसाथी के साथ करेंगे। पूरे दिन जीवनसाथी का मूड अच्छा रहेगा और वो आपको खुश रखने का प्रयास करेंगे। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें सावन माह के पहले सोमवार को अपना जीवनसाथी मिल सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक सावन माह के पहले दिन अपने साथी के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। विवाहित जातकों का पार्टनर उनसे नाराज हो सकता है। यदि आपने अपने साथी की नाराजगी को दूर नहीं किया तो समय के साथ मतभेद बढ़ते चले जाएंगे।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
सिंगल लोगों का इंतजार सावन माह के पहले दिन भी जारी रहेगा। जबकि शादीशुदा लोगों के रिश्ते में तीसरे व्यक्ति के आने के कारण गलतफहमियां उत्पन्न होंगी।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
शादीशुदा लोगों के लिए सावन माह का पहला दिन अच्छा रहेगा। लेकिन अपने गुस्से पर काबू रखें और इगो को अपने रिश्ते के बीच में न आने दें। अविवाहित जातकों का दिन शिव कृपा से अच्छा रहेगा। लेकिन हमसफर से मुलाकात होने के योग नहीं हैं।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनका सावन माह के पहले दिन अपने साथी के साथ बाहर जाने का प्लान बनेगा। शादीशुदा दंपती के लिए शुक्रवार का दिन सामान्य रहेगा।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों को जीवनसाथी संग कम समय बिताने का मौका मिलेगा, जिसके कारण मन उदास रहेगा। प्यार के मामले में सावन माह का पहला दिन लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
सिंगल लोगों को शिव कृपा से 11 जुलाई को अपना प्रेम मिल सकता है। जबकि शादीशुदा लोगों का घरवालों से झगड़ा होगा, जिसके कारण जीवनसाथी की नाराजगी और फटकार का सामना करना पड़ेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
अविवाहित लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। सेहत में गिरावट आ सकती है। शादीशुदा लोग शुक्रवार को रोमांस में डूबे रहेंगे। जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल साझा करने से खुशी होगी और रिश्ते में गहराई आएगी।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
सिंगल लोगों की लाइफ में सावन माह के पहले दिन प्यार की एंट्री नहीं होगी, बल्कि घर में क्लेश होगा। शादीशुदा लोगों को प्रेम जीवन से जुड़ा कोई फैसला लेना पड़ सकता है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ शाम के समय खुशनुमा पल बिताएंगे, लेकिन बच्चों के कारण थोड़ा तनाव हो सकता है। हाल के दिनों में जो लोग लव रिलेशनशिप में आए हैं, उनका दिन रोमांस से भरा रहेगा।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
अविवाहित लोगों के लिए सावन माह के पहले दिन शादी का रिश्ता आ सकता है। जो लोग अपने जीवनसाथी से दूर रहते हैं, उन्हें अपने साथी से मुलाकात करने का मौका मिलेगा।
Comments