छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले का चयन नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल पाम के लिए हुआ है. जिले में 500 हेक्टेयर में ऑयल पाम की खेती कराने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला पंचायत सभागार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों, वैज्ञानिक और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए. किसानों को पाम खेती के लाभ, लागत और सरकारी अनुदान की विस्तृत जानकारी दी गई.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस कंपनी को मिला है काम
बता दें कि जिले का काम प्रियूनिक एशिया प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. अधिकारियों ने बताया कि प्रति हेक्टेयर 143 पौधों के लिए सरकार 29,000 तक का अनुदान दे रही है, रखरखाव और उर्वरक के लिए अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. चार वर्षों की देखरेख के बाद किसान 70,000 से 2.70 लाख रुपए तक की सालाना आय प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों ने बताई अपनी बात
दुर्ग के किसान पन्ना लाल वर्मा ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे ऑयल पाम से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मासिक कमा रहे हैं. इसी प्रकार किसान घनश्याम सिंह लोधी ने ऑयल पाम के उत्पादन से होने वाले लाभ को बताया. बलौदा बाजार के किसान सनत कुमार पटेल ने ऑयल पाम की खेती करने की योजना बनाई है.
Comments