किरन्दुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में अधिशासी निदेशक के पद पर रविंद्र नारायण बचेली से किरंदुल कार्यभार ग्रहण किए ,साथ ही साथ मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) के पद पर के पी सिंह डोनीमलाई परियोजना से किरंदुल परियोजना में कार्यभार ग्रहण किए।मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्य और सचिव ए के सिंह कुशल नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों,सदस्यों ने नव पदस्थ पदों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए सौजन्य मुलाकात कर इंटक यूनियन की ओर से पुष्प गुच्छ,तिरंगा गमछा,शॉल भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और अपेक्षा किए कि दोनों अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा टीम भावना के कार्य से परियोजना किरंदुल और नयी नयी ऊंचाईयां तक पहुंचेगी तथा उत्पादन के साथ साथ देश के जाने-माने लौह अयस्क का नवरत्न कंपनी एनएमडीसी का मदर प्रोजेक्ट कहलाने वाले परियोजना किरंदुल सर्वसुविधायुक्त बनेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments