कलेक्टर उइके ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम रसेला, पीपरछेड़ी एकलव्य स्कुल पहुंच छात्र छात्राओं से की मुलाकात

कलेक्टर उइके ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम रसेला, पीपरछेड़ी एकलव्य स्कुल पहुंच छात्र छात्राओं से की मुलाकात

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  : कलेक्टर बी एस उइके आज रसेला क्षेत्र के दौरे पर निकले जहां पीपरछेड़ी एकलव्य स्कुल पहुंच छात्र छात्राओं से मुलाकात किये। वहीं बच्चों को पढ़ाई करने का तरीका बताते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षकों को भी छात्र छात्राओं को पढ़ाने के तरीके बताते हुए प्रेरित की। इस दौरान छात्र छात्राओं से मुलाकात भी की, वहीं छात्र छात्राओं ने स्कुल में कुछ समस्याओं से कलेक्टर को रूबरू कराया जिस कलेक्टर ने जल्द निदान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान क्षेत्र के लघु वनोपज सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल, वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनवानी के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

वहीं जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेला में विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों को हरित और स्वच्छ बनाना रहा। इस अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर बी एस उईके, जिला पंचायत सीईओ आर मरकाम सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने घर के आस-पास एवं खुले जगह में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे एवं वृक्षों से शुद्ध हवा सहित अन्य प्रकार के उत्पाद की भी प्राप्ति होती है। 

जिससे आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनआरएलएम के  महिला स्व-सहायता समूहों की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने मिलकर 300 से अधिक पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणजनों को दी गई। इस अवसर पर सभापति जिला पंचायत गरियाबंद लेखराज ध्रुवा, जनपद पंचायत छुरा की अध्यक्ष श्रीमती मीरा ठाकुर, उपाध्यक्ष  कुलेश्वर सोनवानी, जनपद सदस्यगण, ग्राम पंचायत रसेला की सरपंच, पंचगण, तथा संकुल संगठन कनसिंघी की पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : अब लगेगी लगाम बेहिसाब मेडिकल बिलों पर सरकार ने किया खास इंतजाम









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments