नई दिल्ली : भारत में Tesla की इलेक्ट्रिक गाड़ियां का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। कंपनी पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी गाड़ियों की टेस्टिंग कर रही है। टेस्ला की गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। अब कंपनी अपनी गाड़ियों को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लॉन्चिंग इवेंट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद रह सकते हैं। इस दौरान वह न केवल टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेंगे, बल्कि और भी कई बड़ी चीजों के बारे में एलान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Tesla इलेक्ट्रिक कारें भारत में कब लॉन्च होने वाली है?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Tesla इलेक्ट्रिक कारें भारत में कब लॉन्च होंगी?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें 15 जुलाई, 2025 को लॉन्च होने वाली है। टेस्ला की गाड़ियों की लॉन्चिंग का इवेंट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में होने की उम्मीद है। और ऐसी खबरें भी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर उपस्थित हो सकते हैं। BKC में टेस्ला अपना पहला आधिकारिक शोरूम जल्द ही खोलने वाली है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से तैयारियां भी की जा रही है। यहां पर ग्राहक टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों और तकनीक का सीधा अनुभव कर पाएंगे। इस शोरूम का उद्देश्य भारत में टेस्ला के संचालन की आधारशिला के रूप में काम करना है।
भारत में टेस्ला की पहली कार होगी Model Y
भारत में टेस्ला अपनी एंट्री Model Y के जरिए करने वाली है। यह भारत में लॉन्च होने वाली टेस्ला की पहली गाड़ी होगी। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये तक हो सकती है। इसे कंपनी अपने बर्लिन फैक्ट्री से आयात करेगी, जो भारतीय बाजार के लिए आवश्यक राइट-हैंड ड्राइव (RHD) वेरिएंट का निर्माण करती है। यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।
Comments