द्रिक पंचांग के अनुसार, 12 जुलाई को सावन माह का दूसरा दिन है। इस दिन प्रात: काल 01 बजकर 46 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह 09 बजकर 12 मिनट से लेकर 10 बजकर 52 मिनट तक राहुकाल रहेगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 06 बजकर 36 मिनट तक उत्तराषाढ़ा, उसके उपरांत श्रवण का आरंभ होगा।
शनिवार को शाम 07:31 मिनट तक विष्कुम्भ योग रहेगा, जिसके बाद प्रीति योग का आरंभ होगा। चलिए अब जानते हैं 12 जुलाई 2025, वार शनिवार के प्रेम राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
मेष राशि के जातक अपने लवर पर गुस्सा करने से बचें और उनकी हर सही बात को मानें। अन्यथा आप दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा होगा। सिंगल लोगों का दिन करियर के लिहाज से सामान्य रहेगा।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
वृषभ राशिवालों की लव लाइफ में परेशानियां बनी रहेंगी। प्रेमी से मतभेद होगा, जिसके कारण सिरदर्द होने लगेगा। अविवाहित जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो जवाब आपके हित में आ सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
हाल के दिनों में जिन लोगों की शादी हुई है, उन्हें जीवनसाथी की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, भावुकता की वजह से उनके रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
अविवाहित लोगों की यदि अपने किसी दोस्त से लड़ाई चल रही है तो एक बार फिर बातचीत शुरू हो सकती है। विवाहित जातकों को आवेश और क्रोध से बचना होगा। कोई तीसरा व्यक्ति आपके रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
अविवाहित लोगों को सावन माह के दूसरे दिन शिव कृपा से अपना जीवनसाथी मिल सकता है। विवाहित जातकों की यदि अपने जीवनसाथी से बोलचाल बंद है तो बातचीत करने का प्रयास करें। उम्मीद है कि इस बार आपका साथी मान जाएगा और रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए दिल से प्रयास करेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातकों के पारिवारिक जीवन में अच्छा तालमेल बना रहेगा। जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं और उनके अपने साथी से संबंध अच्छे नहीं हैं, वो अपने लवर के साथ अच्छे पलों को साझा करने का प्रयास करें और अपनी परेशानियों के बारे में बात करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन शनिवार को खुशहाल रहेगा। सावन के दूसरे दिन शिव जी की पूजा अपने जीवनसाथी के साथ करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। जो लोग अविवाहित हैं, वो दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। जहां नए लोगों से मुलाकात होगी।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनकी अपने साथी से नजदीकियां बढ़ेंगी और दोनों को एक-दूसरे को समझने का समय मिलेगा। विवाहित और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की लव लाइफ में प्रेम और सामंजस्य का संतुलन बना रहेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातक अच्छे मूड में रखने की कोशिश करें। अन्यथा जीवनसाथी से झगड़ा होगा और कुछ दिनों तक फिर आपकी अपने साथी से बोलचाल नहीं हो पाएगी। जो लोग अविवाहित हैं, उनके जीवन में सावन माह के दूसरे दिन सच्चे प्यार का आगमन नहीं होगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी पर शक न करें और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें। इसके अलावा शनिवार को उनके साथ कहीं घूमने जाना भी अच्छा रहेगा। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें अपना सच्चा प्यार शिव कृपा से शनिवार के शुभ दिन मिल सकता है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन सावन माह के दूसरे दिन सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपके काम में बाधा उत्पन्न नहीं करेगी। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें शनिवार को शिव कृपा से करियर से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। लेकिन हमसफर इस वक्त नहीं मिलेगा।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें हर काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिसके चक्कर में प्रेमी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। सावन माह के दूसरे दिन अविवाहित जातकों को उनका कोई दोस्त प्रपोज कर सकता है।
Comments