पाटन : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में आज नसबंदी पखवाड़ा थिएटर का शुभारंभ नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले जी के करकमलों द्वारा किया गया। यह नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष निशायोगेश सोनी, सभापति केवल चंद देवांगन, पार्षद चन्दप्रकाश देवांगन एवं भाजपा कार्यकर्ता लोकेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति एवं योगदान दिया।
इस पखवाड़े का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण को प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों को स्थायी व अस्थायी नसबंदी के विकल्पों के प्रति जागरूक करना है। जनसामान्य से अपील की गई है कि वे इस पहल में भाग लेकर परिवार नियोजन के महत्व को समझें और स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ।
ये भी पढ़े : शिव मंदिर टोलाघाट जलमग्न, नदी का बढ़ा जलस्तर बना चिंता का विषय

Comments