बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : प्रार्थी पुनीत राम साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि छविराम साहू गांव में अकेले था कि दिनांक 11.07.2025 के शाम करीबन 6:00 बजे अपने किराना दुकान में था उसी समय गांव के सोनी आकर बताये कि गांव के मडहा तालाब पार शिव मंदिर के पास बड़े पिता जी के लड़का छबिराम साहू को गांव का जीवन यादव धारदार लोहे के टंगिया से हत्या करने की नियत से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है। कि दिनांक 11.07.2025 के दोपहर में गांव के जीवन यादव के साथ छविराम साहू का पिपरोलडीह चौक के पास वाद विवाद गाली गुप्तार हुए थे धबिराम साहू को 108 एम्बुलेंस में लेकर शासकीय अस्पताल बेरला लेकर आये जहां डां साहब द्वारा चेक करने पर सिर में आयी गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो जाना बताये कि रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई , जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के साथ थाना स्टाफ को विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।
*विवेचना के दौरान आरोपी जीवन यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं 09 बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि दिनाक 11.07.2025 के शाम करीब 06:00 बजे मृतक द्वारा अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने पर एवं दोपहर में हुए लडाई झगडा पर से गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के टंगिया से छविराम साहू की हत्या करने की नियत से उसके सिर एवं गर्दन में प्राणघातक वार कर हत्या करना।आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का टंगिया एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं।
आरोपी जीवन यादव पिता स्व. लक्ष्मण यादव उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं 09 बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा को आज दिनांक 12.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है दिनांक 13.07.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, दीनानाथ यादव, आरक्षक संदीप गायकवाड, रामेश्वर पटेल, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, टेकेन्द्र यादव, राजेन्द्र बंसोर एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



Comments