द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के तीसरे दिन यानी 13 जुलाई को प्रात: काल 01 बजकर 02 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी, जिसके बाद चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा। जबकि शाम में राहुकाल 05 बजकर 32 मिनट से लेकर 07 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 06 बजकर 53 मिनट तक श्रवण रहेगा, जिसके बाद धनिष्ठा का आरंभ होगा।
सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन शाम 6 बजे तक प्रीति योग रहेगा, जिसके उपरांत आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है। इसके अलावा सुबह 09 बजकर 36 मिनट से मीन राशि में शनि देव वक्री होकर उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे, जो करीब 4 माह तक इसी अवस्था में रहेंगे। इस बीच 13 जुलाई को सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर गुरु का भी गोचर होगा। गुरु देव आर्द्रा नक्षत्र के तृतीया पद में गोचर करेंगे। चलिए अब जानते हैं 13 जुलाई के प्रेम राशिफल और उपायों के बारे में।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
शनि की उल्टी चाल से मेष राशि के विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में परेशानियां बढ़ेंगी। रिश्तों में मनमुटाव और अनबन की स्थिति बनी रहेगी। जो लोग सिंगल हैं, सावन के तीसरे दिन उन्हें लंबी यात्रा पर जाना होगा, जिस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शनि की उल्टी चाल के कारण विवाहित वृषभ राशिवालों के हर एक रिश्ते में सुधार होगा। यदि घर के किसी सदस्य से बोलचाल बंद है तो एक बार फिर बातचीत शुरू होगी। अविवाहित लोगों को शनि की कृपा से सावन माह के तीसरे दिन जीवनसाथी मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
मिथुन राशि के विवाहित जातकों की लव लाइफ में शनि की उल्टी चाल से मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। वहीं जो कपल लव रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में अहंकार की भावना बढ़ सकती है। इससे रिश्ते के टूटने की संभावना बढ़ जाएगी।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
शनि की वक्री चाल से विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। लेकिन लव लाइफ में खुशियां दस्तक नहीं देंगी, बल्कि करियर को लेकर आप संतुष्ट रहेंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
पार्टनर के प्रति ट्रस्ट की कमी के कारण विवाहित जातकों का रिश्ता खराब होगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की लाइफ में अचानक कोई घटना घट सकती है, जिससे असर आपके रिश्ते पर भी होगा। मुश्किल घड़ी में आप अपने साथी पर शक न करें और अहंकार को रिश्ते के बीच न आने दें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
धैर्य की कमी के कारण विवाहित जातकों का जीवनसाथी से टकराव होगा। वहीं जो लोग सिंगल हैं, वो सावन माह के तीसरे दिन किसी दोस्त के साथ बाहर घूमने के लिए जाने का प्लान कर सकते हैं।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
शादीशुदा जातकों के जीवन में शनि की उल्टी चाल के कारण बार-बार उतार-चढ़ाव आएंगे। पार्टनर के प्रति ट्रस्ट कम होगा, जिसके कारण बात-बात पर झगड़ा होगा और मन भी परेशान रहेगा।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
जो विवाहित जातक अपने साथी से दूर रहते हैं, उन्हें ऐसा लगेगा कि वो अपने पार्टनर के बिना अकेले हैं और उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उन्हें पूरे दिन तनाव भी रहने वाला है। वहीं जो कपल एक ही घर में रहते हैं, ये दिन उनके लिए सामान्य रहेगा।
ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 13 जुलाई 2025 : आज इन मूलांक वालों को होगा अचानक धन लाभ,सभी काम पूरे होंगे
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मौजूद लोगों को अकेलापन महसूस होगा, जिसके कारण वो मानसिक रूप से परेशान रहेंगे और बात-बात पर गुस्सा आएगा। विवाहित कपल एक-दूसरे की बातों को समझ नहीं पाएंगे, जिस कारण गलतफहमी और तनाव उत्पन्न होगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते में कम्युनिकेशन की कमी के कारण तनाव पैदा होगा। जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके रिश्ते में तनाव और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मौजूद कपल के रिश्ते में अविश्वास की भावना उत्पन्न होने के कारण साथी से झगड़ा होगा। विवाहित जातकों को काम, परिवार या अन्य जिम्मेदारियों के कारण दबाव महसूस होगा, जिस कारण रिश्ते में झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
जो विवाहित जातक अपने साथी से दूर रहते हैं और रोजाना पार्टनर से बात नहीं करते हैं या एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश नहीं करते हैं, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगा। सिंगल लोगों को अपना हमसफर सावन माह के तीसरे दिन नहीं मिलेगा, बल्कि पूरे दिन भागदौड़ करनी पड़ेगी।
Comments