वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सफल बेदखली कार्यवाही

वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सफल बेदखली कार्यवाही

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : 9 जुलाई 2025 को वन विभाग कवर्धा द्वारा वनमण्डलाधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन और उपवनमण्डलाधिकारी  सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। पंडरिया (पूर्व) और पंडरिया (पश्चिम) क्षेत्र के वन क्षेत्र में अतिक्रमण को समाप्त करने के उद्देश्य से वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत परिसर चतरी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.527 रकबा 0.188 हे. में अतिक्रमण के तहत बनाई गई झोपड़ी को हटाया गया और अतिक्रमणकर्ता को वन क्षेत्र से बेदखल कर दिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र कुमार जोशी के कुशल नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यवाही के दौरान देवनाथ सिदार (प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल),  सुभाष चन्द्र भारद्वाज, संतोष सिंह साकत, अरूण कुमार दुबे, दिलीप कुमार चन्द्राकर, जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल, सुदर्शन साहू, गौरीशंकर साहू, पुनाराम धुर्वे, श्रीराम गुप्ता, कु. उमेश्वरी श्याम,सीमा टांड़िया, विष्णु सिंह धुर्वे, वनरक्षक ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया और इस अभियान को सफल बनाया।

वन विभाग का यह कदम वन्यजीवों और वन क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। इस कार्यवाही के माध्यम से वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

ये भी पढ़े : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने जिलेवासियों को दिया न्यौता







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments