नई दिल्ली : लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा तीसरा मैच रोमांचक मोड पर है। दोनों ही टीमें काफी कोशिश के बाद भी पहली पारी में बढ़त लेने में सफल नहीं हो सकी। इंग्लैंड ने पहली पारी खेलते हुए 387 रन बनाए थे। भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में इसी स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन शनिवार को आखिरी सत्र में आउट हुई। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं।
एक तरह से देखा जाए तो दोनों टीमों की पहली पारी खत्म होने के बाद मैच दोबारा सा शुरू हुआ लगता है। क्योंकि अब इंग्लैंड को स्कोर बनाएगी वही भारत का टारगेट होगा और इसमें पहली पारी की कोई बढ़त शामिल नहीं होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
स्टम्प्स तक जैक क्रॉली दो और बेन डकेट बिना खाता खोले नाबाद लौटे। भारत के लिए केएल राहुल ने 100 रनों की पारी खेली। पंत और जडेजा भी क्रिकेट के मक्का कह जाने वाले इस मैदान पर शतक जड़ते हुए दिख रहे थे। पंत ने राहुल को शतक पूरा करने का मौका देने के प्रयास में अपना विकेट कुर्बान कर दिया। जडेजा को क्रिस वोक्स ने शतक तक नहीं जाने दिया।
पंत-राहुल की साझेदारी
टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 145 रनों के साथ की थी। पंत ने 19 और राहुल ने 53 रनों से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के हर दांव को फेल किया। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने पंत के उंगली की चोट का फायदा उठाने की कोशिश की और इसी कारण बॉडीलाइन अटैक किया। पंत को बाउंसर से थोड़ी परेशानी हुई। जब वह 48 रनों पर थे तब स्टोक्स की गेंद पंत की उंगली पर लग गई थी। पंत टिके रहे और इसी ओवर में स्टोक्स की बाउंसर पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया।
पहले सेशन का खेल खत्म होने वाला था। एक ही ओवर बचा था और राहुल शतक से दो रन दूर थे। पंत ने शोएब बशीर की गेंद को हल्के हाथ से खेल रन लेना चाहा ताकि राहुल अपना शतक पूरा कर सकें। इसी कोशिश में पंत रन आउट हो गए। कवर्स की तरफ खड़े स्टोक्स ने उलटा पलटकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर सीधा थ्रो स्टम्प पर मार दिया। पंत 74 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने 112 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे। पंत और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई।
राहुल का शतक, जडेजा की बैटिंग
राहुल ने लंच के बाद पहले ओवर में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद वह आउट भी हो गए। बशीर की गेंद पर हल्का शॉट खेलने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हैरी ब्रूक ने स्लिप में उनका कैच लपका। राहुल ने 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। इसके बाद जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया स्टोक्स ने। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। नीतीश 91 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा टिके और फिर उन्हें वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिला। जडेजा और सुंदर के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। लग रहा था कि जडेजा भी शतक जमा देंगे लेकिन तभी वोक्स की लेग स्टम्प पर पटकी गेंद को जडेजा खेलने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्मिथ के दस्तानों में जा समाई। जडेजा ने 131 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए।
ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती सीरीज,भारत ने 3-2 से सीरीज की अपने नाम
सुंदर ने नहीं कर पाए काम पूरा
जडेजा के बाद टीम को इंग्लैंड के स्कोर से पार ले जाने की जिम्मेदारी सुंदर पर थी। उन्होंने इसे पूरी तरह से निभाने की कोशिश भी की। इस बीच भारत ने आकाशदीप का विकेट भी खो दिया जो सात रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जसप्रीत बुमराह को वोक्स ने आउट कर भारत का नौवां विकेट गिरा दिया। सुंदर ने एक छोर संभाले रखा। एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट खो बैठे और भारत बढ़त लेने से चूक गया।
Comments