सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरी कला में एक विवाहिता महिला के साथ उसी के पति द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया चन्द्रमनी दास पति अमित कुमार दास उम्र 25 वर्ष ने 12 जुलाई को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति अमित कुमार दास अक्सर उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करते रहता है। 10 जुलाई की रात शराब के नशे में चूर प्रार्थिया के सिर का बाल पकड़ कर अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया जिससे महिला को जिस्मानी तौर पर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
महिला के शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने पति अमित कुमार दास के खिलाफ धारा सदर 296 ,351(2) 115(2) बीएनएस क़ायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। दरअसल महिला का विवाह साल भर पहले सामाजिक रिति से अमित कुमार दास रजपुरी कला के साथ हुआ था। लेकिन पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए युवक आये दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा है ।
Comments