लंबे बाल करने में इस घरेलू नुस्खे का कमाल का असर,आज ही अपनाएं ये नुस्खा

लंबे बाल करने में इस घरेलू नुस्खे का कमाल का असर,आज ही अपनाएं ये नुस्खा

बाल बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं. खानपान में बदलाव किए जाते हैं, महंगे प्रोडक्ट्स लगाते हैं और अलग-अलग ट्रीटमेंट्स भी करवाए जाते हैं. लेकिन, हर ट्रीटमेंट फायदेमंद ही साबित हो यह जरूरी नहीं है. वहीं, सभी के पास इतने पैसे भी नहीं होते कि क्लीनिक के चक्कर लगाए जा सकें. ऐसे में घर के नुस्खे बेहद काम आते हैं. ये प्राकृतिक होते हैं, केमिकल फ्री होते हैं और बालों को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों से फायदा देते हैं. सरसों के तेल (Mustard Oil) का ऐसा ही एक जबरदस्त नुस्खा शेयर किया है नैचुरोपैथ डॉ. मनोज दास ने. एक्सपर्ट ने बताया कि घर में ही सरसों के तेल (Sarso Tel) में कुछ चीजों को मिलाकर सिर पर लगाया जाए तो बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल घुटनों तक लंबे हो जाएं तो इस नुस्खे को आजमाकर देख सकती हैं. 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

लंबे बालों के लिए सरसों का तेल कैसे लगाएं 

एक्सपर्ट ने कहा कि वो लोग जो बालों के लंबे ना होने से परेशान हैं और जिनके बाल पीठ से नीचे बढ़ते ही नहीं हैं उनके लिए यह नुस्खा बेहद फायदेमंद साबित होगा. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए 6 इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी. पहला है सरसों का तेल. 100 मिली. सरसों का तेल लें. इस सरसों के तेल के अंदर आपको 10 ग्राम अमरबेल डालनी है और इसे बहुत अच्छे से जलाना है यानी इसे सरसों के तेल में तबतक पकाना है जबतक कि यह जलकर काली ना हो जाए. 

इसके साथ ही आपको 10 ग्राम अजवाइन, 10 ग्राम मेथी दाना डालना है और 10 ग्राम ही काली मिर्च डाल देनी है. इन पांच चीजों को सरसों के तेल में अच्छी तरह से पका लें. जब ये चीजें पूरी तरह से जल जाएं तो तेल को आंच से हटा लें. तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर अलग कर लें. 

आखिर में इसमें आपको लैवेंडर अरोमा ऑयल डालना है. लैवेंडर अरोमा ऑयल को आप बाजार से खरीद सकते हैं. यह ऑयल हेयर फॉलिकल्स को खोलता है और आपके तेल का मिश्रण गहराई तक बालों की जड़ों तक जाता है और बालों की लंबाई (Hair Length) को बढ़ाने में मददगार होता है. 

ये भी पढ़े : कुनकुरी न्यायालय ने सुनाया फैसला, महादेव सट्टा ऐप मामले में पिता-पुत्र सहित चार आरोपीयों को 03-03 साल का कठोर कारावास की सजा एवं 05-05 हजार का जुर्माना

कितनी बार लगाएं यह तेल 

एक्सपर्ट का कहना है कि इस तैयार तेल को हफ्ते में 2 बार सिर पर लगा सकते हैं. रात के समय इस तेल को बालों पर लगाएं और अगली सुबह किसी माइल्ड शैंपू से सिर धोकर साफ कर लें. इस तेल से हेयर ग्रोथ बूस्ट होती है, हेयर फॉल कम होता है, बालों को मजबूती मिलती है, बालों पर चमक आती है और बाल मुलायम होने लगते हैं सो अलग. 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments