बिलासपुर : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बिलासपुर जिले में वक्फ संपत्तियों का लंबे समय से किराया नहीं देने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान चाटापारा मस्जिद इलाके के किराएदारों पर एक्शन किया गया है। इस संबध में पुराना किराया नहीं पटाने वालों को अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने अल्टीमेटम दिया है। जिसके तहत मंगलवार तक पुराना किराया देना होगा नहीं तो नहीं तो दुकान सील होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वहीं एग्रीमेंट नहीं करने वाले दुकानों को मंगलवार को सील कर दिया जाएगा। वक्फ बोर्ड की कई दुकानें कंपनी गार्डन के सामने स्थित मस्जिद में है। वर्षों से किराया नहीं पटाने वाले दुकानदारों को पिछले बार डॉ.राज ने चेतावनी दी थी। इसी सिलसिले में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राजआज फिर बिलासपुर पहुंचे थे।
गाइडलाइन के हिसाब से देना होगा किराया
इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. सलीम राज ने कहा- सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से देना किराया होगा। पुराना किराया चार किस्तों में पटाने के निर्देश दिए हैं। बिलासपुर जिले में वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी किराएदारों को नया एग्रीमेंट कराने निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े :आदिम जाति विकास मंत्री ने साकरा में पीएम जनमन के तहत बने आवासों का किया निरीक्षण
Comments