गाजा में पानी भर रहे बच्चों पर इजरायली हमला,आठ बच्चों सहित 43 लोगों की मौत

गाजा में पानी भर रहे बच्चों पर इजरायली हमला,आठ बच्चों सहित 43 लोगों की मौत

यरुशलम: गाजा पट्टी में रविवार को शरणार्थी शिविर पर पानी भर रहे बच्चों के ऊपर इजरायल द्वारा किए गए मिसाइल अटैक से कई लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल थे। वहीं इजरायली सेना ने हमले को मानवीय त्रासदी बताते हुए सफाई दी कि यह तकनीकी खराबी से हुआ, हमारा टारगेट कहीं और था। हमने जान बूझकर ऐसा नहीं किया।  आपातकालीन सेवा अधिकारियों ने बताया कि इज़रायली मिसाइल से आठ बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बता दें कि गाजा में हाल के हफ्तों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है। ईंधन की कमी के चलते सीवेज सिस्टम भी बंद हो गए हैं, जिससे लोग सार्वजनिक जल वितरण केंद्रों पर निर्भर हो गए हैं और पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं।

लोगों ने सुनाई आपबीती, कहा-अब बस... 

गाज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने बताया कि रविवार को हुए ताज़ा इज़राइली हमलों में कम से कम 43 लोग मारे गए, जिनमें से 11 गाज़ा शहर के एक बाज़ार पर हुए हमले में मारे गए। मध्य गाज़ा स्थित नुसेरात शरणार्थी शिविर के एक जल वितरण केंद्र पर हुए ड्रोन हमले में भी दस लोग मारे गए। नुसेरात में एक घर के ध्वस्त होने के बाद, खालिद रय्यान ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हम दो बड़े विस्फोटों की आवाज़ सुनकर जागे... हमारे पड़ोसी और उनके बच्चे मलबे में दबे थे।"

एक अन्य निवासी, महमूद अल-शमी ने वार्ताकारों से युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा, "हमारे साथ जो हुआ, वह मानवता के पूरे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। बस..." वहीं, नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी गाजा में, तटीय अल-मवासी इलाके में विस्थापित फ़िलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक तंबू पर इज़राइली जेट विमानों के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।

शनिवार को, चिकित्सकों ने बताया कि खाद्य सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे 17 लोग मारे गए जब इज़राइली सैनिकों ने अमेरिका समर्थित सहायता वितरण प्रणाली के आसपास एक नई सामूहिक गोलीबारी की। शनिवार को सात संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने चेतावनी दी कि ईंधन की कमी "गंभीर स्तर" पर पहुंच गई है, जिससे सहायता अभियान, अस्पताल देखभाल और पहले से ही मौजूद खाद्य असुरक्षा को खतरा है।

ये भी पढ़े : सड्डू में बड़ी वारदात नाकाम, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

इज़राइल का दावा

लेकिन इज़राइली सेना ने दावा किया कि उसके सैनिकों ने केवल चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई थीं और घटना की समीक्षा में उसके सैनिकों की गोलीबारी से किसी के हताहत होने का कोई सबूत नहीं मिला।इज़राइली सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में, लड़ाकू विमानों ने "गाज़ा पट्टी में 150 से ज़्यादा आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया"। सैन्य बयान में कहा गया है कि इन ठिकानों में आतंकवादी, हथियार भंडारण स्थल, और टैंक-रोधी व स्नाइपर ठिकाने शामिल थे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments