भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना चल रहा है। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, जिस दिन देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी, जिसके बाद पंचमी तिथि का आरंभ होगा। नक्षत्र की बात करें तो सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक धनिष्ठा और फिर उसके बाद शतभिषा का आरंभ होगा। जबकि सुबह 07 बजकर 33 मिनट से लेकर 09 बजकर 13 मिनट तक राहुकाल रहेगा। इसके अलावा सावन के पहले सोमवार को आयुष्मान योग और सौभाग्य योग भी बन रहा है। लेकिन किसी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा। चलिए अब जानते हैं सावन माह के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई के लव राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
सोमवार का दिन विवाहित जातकों के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायी रहेगा। पर्सनल लाइफ को नई दिशा मिलेगी और आप अपने विचारों को खूबसूरती से जीवनसाथी के सामने व्यक्त कर पाएंगे। जबकि सिंगल लोगों के रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
जीवनसाथी के साथ बिताया गया समय वृषभ राशिवालों को खुशी और संतुष्टि देगा। जो लोग सिंगल हैं, वो किसी खास दोस्त के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। आपको अपने दोस्त के साथ समय बिताकर खुशी होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
यदि आप सिंगल हैं तो किसी पुराने मित्र के जरिए आपकी मुलाकात आपके क्रश से हो सकती है। विवाहित जातकों का दिन भी अच्छा रहेगा। आप अपने पार्टनर को भरपूर प्यार देंगे तो वो भी इस रिश्ते को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, वो अपने साथी के साथ किसी शांति वाली जगह पर जा सकते हैं। इससे दोनों को मानसिक शांति मिलेगी और रिश्ते से जुड़ा कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं। विवाहित जोड़ों का दिन रोमांस के मामले में अच्छा नहीं रहेगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातकों को साथी के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने का मौका मिलेगा। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनका रिश्ता उनकी ही गलती के कारण खत्म हो सकता है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
प्रेम के लिहाज से सावन माह के पहले सोमवार का दिन विवाहित जोड़ों के लिए अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए जाएंगे और हर एक पल का भरपूर आनंद लेंगे।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों का साथी से झगड़ा चल रहा है तो अपने विचारों और सुझावों को व्यक्त करने का प्रयास करें। यदि आप सिंगल हैं तो किसी मित्र के जरिए आपकी किसी खास व्यक्ति से दोस्ती होगी, जो भविष्य में प्यार का रूप भी ले सकती है।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
वृश्चिक राशिवाले विवाहित जातकों को अपने व्यक्तिगत संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताना आपको खुशी देगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जल्द कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
जिन लोगों की शादी हो चुकी है, वो अपने साथी के साथ बारिश के मौसम में कहीं घूमने जाएंगे। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता तय हुआ है, वो अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ खास समय बिता सकते हैं।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित जातकों की किसी दोस्त से दोस्ती बढ़ेगी। आप दोनों को एक-दूसरे से बात करके खुशी होगी। यह दिन लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रेम संबंध में बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। प्रेम जिंदगी में रोमांस चरम पर रहेगा और मतभेद दूर होंगे।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित जातकों के रिश्ते में शिव की कृपा से गहराई आएगी। हाल के दिनों में जिन लोगों का दिल टूटा है, उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के योग हैं।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित जातक साथी से खुलकर बात करेंगे और अपने मन की भावना एक-दूसरे से साझा करेंगे। आपके विचार एक-दूसरे के लिए स्पष्ट रहेंगे, जिससे रिश्ता मजबूत बनेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनसे उनके जान-पहचान का कोई व्यक्ति अपने प्यार का इजहार कर सकता है।
Comments