MI न्यूयॉर्क ने रोमांचक फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम को हराकर मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC 2025 का खिताब जीत लिया है। MI न्यूयॉर्क ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले MI ने साल 2023 में MLC का पहला सीजन जीता था। वहीं, 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम चैंपियन बनी थी। अब MI ने वाशिंगटन फ्रीडम का खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया है। वहीं, MI फ्रेंचाइजी ने 13वीं T20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक MI न्यूयॉर्क की खिताबी जीत के हीरो रहे। क्विंटन ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इस शानदार पारी की बदौलत MI न्यूयॉर्क की टीम फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 5 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर में रुशिल उगरकर ने 12 रनों का बचाव करते हुए MI को चैंपियन बना दिया। रुशिल उगरकर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने भी 32 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में किए।
रचिन और फिलिप्स की मेहनत गई बेकार
वाशिंगटन फ्रीडम के पास लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका था लेकिन MI के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र की मेहनत पर पानी फेर दिया।वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से रचिन रवींद्र ने 41 गेंदों पर 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, ग्लेन फिलिप्स 34 गेंदों पर 48 बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए।
लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूटा
MI न्यूयॉर्क ने क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, क्वालीफायर मुकाबला बेनतीजा रहने के कारण वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स का सपना तोड़ते हुए खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी। वाशिंगटन फ्रीडम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, इसलिए उसे सबसे पहले फाइनल में जाने का मौका मिला। हालांकि, फाइनल में वह अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी। मिचेल ओवेन टूर्नामेंट के मोस्ट वेल्यएबल खिलाड़ी बने। MI के मोनांक पटेल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 13 मैचों में 478 रन अपने नाम किए। वहीं, जेवियर बार्टलेट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया।
Comments