सरगुजा : पूरे भारत देश में गाय पूजनीय है तथा माता का दर्जा प्राप्त है। गौहत्या बंद किये जाने को लेकर अनेक कानून बनाये गये हैं लेकिन गौ हत्या बंद होने का नाम नहीं ले रहा। इसी तारतम्य में सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत वनांचल ग्राम तिरकेला में गौ हत्या कर मांस खाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने 6 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है। वही एक संदेही फरार है जिसकी खोजबीन पुलिस ने शुरू कर दिया है । संदेहियों के पास से कत्ल किये गये गौ वंश के अवशेष बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के मुताबिक कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला में रविवार की सुबह गौ हत्या कर मांस खाने की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और गौ मांस खाने के मामले में जांच शुरू की मुआइना के दौरान गौ वंश के अवशेष बरामद कर गौ हत्या कर मांस खाने के मामले में छह संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किये है साथ ही अन्य संदेही गांव से फरार बताये जा रहे है। घटना के बाद से आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।गाय की निर्मम तरीके से हत्या किये जाने तथा मांस सेवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । सम्पूर्ण कार्यवाही में कुन्नी चौकी प्रभारी डेविड मिंज चचलेश सोनवानी सुशांत यादव मानसिंह राजेंद्र लकड़ा प्रधान आरक्षक सोनसाय भगत राजकुमार रामप्रसाद पैकरा सक्रिय रहे।
Comments