मौज-मस्ती के चक्कर में मौत को दावत दे रहे युवा पर्यटक

मौज-मस्ती के चक्कर में मौत को दावत दे रहे युवा पर्यटक

गरियाबंद :  लगातार हो रही बारिश से चिंगरापगार वाटरफॉल की खूबसूरती बढ़ गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है. लेकिन यहां आने वाले लोग मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा रविवार को देखने को मिला, जहां एक युवक पेड़ की जटा पर लटककर नीचे वाटफॉल में उतरता नजर आया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नीचे चट्टानों पर फिसलन होने के कारण यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी. सिर्फ उस युवक ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद अन्य लोगों के लिए भी यह जोखिम भरा था. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पेड़ की जटा से लटका हुआ नजर आ रहा है. वह वाटरफॉल के नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे कठिनाई होने लगती है. यह देख आसपास मौजूद अन्य लोग भी उसकी ओर बढ़ जाते हैं. वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें उसकी इस जानलेवा हरकत पर टिक जाती हैं. नीचे की चट्टानें बेहद फिसलन भरी थीं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही.

ये भी पढ़े : विदेश मंत्री जयशंकर चीन के दौरे पर, उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात, कैलाश मानसरोवर यात्रा का किया जिक्र







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments