हर-हर महादेव के उद्घोष और बोल बम की जयघोष से गूंजा कवर्धा, भव्यता के साथ निकली भोरमदेव पदयात्रा

हर-हर महादेव के उद्घोष और बोल बम की जयघोष से गूंजा कवर्धा, भव्यता के साथ निकली भोरमदेव पदयात्रा

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : सावन माह के पहले सोमवार को कबीरधाम जिले में निकाली गई भोरमदेव पदयात्रा इस वर्ष भी पूरी भक्ति, उत्साह और दिव्यता के साथ संपन्न हुई। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंजते कवर्धा नगर से लेकर भोरमदेव मंदिर तक श्रद्धा और शिवभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस ऐतिहासिक यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक विजय शर्मा ने पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर और भगवा ध्वज लेकर किया। इस दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

माँ नर्मदा जल से होगा जलाभिषेक, 600 पैकेट जल की व्यवस्था

इस वर्ष की पदयात्रा को विशेष और आध्यात्मिक रूप से और भी समृद्ध बनाने हेतु मां नर्मदा के पवित्र जल से भोरमदेव बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 600 पैकेट नर्मदा जल की विशेष व्यवस्था की गई है। यह अभिनव पहल कलेक्टर गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी के संयुक्त प्रयास से संभव हो सकी है, जिसे श्रद्धालुओं और नगरवासियों द्वारा अत्यंत सराहा जा रहा है।

उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पांच हजार से अधिक पदयात्री हुए शामिल

लगभग 18 किलोमीटर की यह पदयात्रा कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक निकाली गई, जिसमें 5 हजार से अधिक श्रद्धालु, भक्त और पदयात्री सम्मिलित हुए। वर्ष 2008 से निरंतर जारी इस पदयात्रा की भव्यता और सहभागिता हर वर्ष बढ़ती जा रही है।झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र इस बार की पदयात्रा में शिवजी की बाल्यावस्था से लेकर विविध स्वरूपों में तैयार की गईं झांकियां, नदी की सवारी जैसी झांकी और भक्तिमय प्रदर्शनियां विशेष आकर्षण रहीं। झांकियों ने न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत किया, बल्कि कला और संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की।

ग्राम पंचायतों व संगठनों ने किया स्वागत

पदयात्रा मार्ग में ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और शासकीय विभागों द्वारा श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। जगह-जगह फलाहारी नाश्ते, जलपान व विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष निगरानी और सहयोग की भावना से कार्य किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय सहभागिता
पदयात्रा में कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आईएएस अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण भी पूरी आस्था के साथ सम्मिलित हुए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन न होकर जनसंपर्क, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बन गई है। भोरमदेव पदयात्रा में जिला प्रेस क्लब द्वारा रेगाखार खुर्द में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जलपान और नाश्ते की व्यवस्था सावन माह के पहले सोमवार को आयोजित भोरमदेव पदयात्रा के अवसर पर जिला प्रेस क्लब कबीरधाम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेगाखार खुर्द में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जलपान एवं फलाहारी नाश्ते की व्यवस्था की गई।

ये भी पढ़े : बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

पदयात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख पड़ावों में से एक रेगाखार खुर्द में पत्रकारों की इस सेवा भावना को श्रद्धालुओं ने अत्यंत सराहा। भक्ति, सेवा और सहयोग के इस समन्वय से पदयात्रा मार्ग पर एक सकारात्मक और प्रेरणादायी वातावरण बना रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments