बेमेतरा, 14 जुलाई 2025: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा (छत्तीसगढ़) द्वारा 18 जुलाई 2025, दिन शुक्रवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर स्थित कक्ष क्रमांक 65 में आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य निजी क्षेत्रों में रोजगार के इच्छुक युवाओं को अवसर प्रदान करना है। इस दौरान शिवशक्ति एग्रीटैच लिमिटेड , सरकंडा बिलासपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव ) के कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पद से संबंधित विवरण मे सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, योग्यता न्यूनतम 12वीं पास, आयु सीमा 22 से 45 वर्ष वेतनमान ₹9500 से ₹30,000 मासिक कार्य स्थल बेमेतरा जिला | जिला रोजगार कार्यालय, बेमेतरा द्वारा यह प्लेटफॉर्म नियोक्ता (निजी संस्था) एवं बेरोजगार युवाओं को एक मंच पर लाने का कार्य करता है। यह भर्ती पूर्णतः निजी संस्थान में कार्य के लिए है। इच्छुक अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर नियोक्ता या उनके प्रतिनिधि से पद, संस्था, कार्य, वेतन एवं अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। । इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ नियत तिथि को उपस्थित होकर रोजगार का लाभ उठा सकते हैं। भर्ती की समस्त जानकारी कैंप में उपस्थित नियोक्ता या उनके प्रतिनिधि से प्राप्त की जा सकेगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा (कक्ष क्रमांक 65) शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजन किया जायेगा |



Comments