छत्तीसगढ़ विधासभा मानसून सत्र : खाद- बीज संकट को लेकर कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ विधासभा मानसून सत्र : खाद- बीज संकट को लेकर कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में पहले ही दिन प्रदेश में खाद- बीज संकट को लेकर हंगामा हो गया। शून्यकाल में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य में खाद-बीज संकट का मुद्दा उठाया। डॉ. महंत ने कहा कि, पूरे राज्य में खाद की भारी किल्लत है, किसान इससे दुःखी हैं, आक्रोशित हैं। इस पर हमारा स्थगन स्वीकार कर इस पर चर्चा कराई जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ में खाद संकट से किसान हलाकान हैं, सरकार खाद उपलब्ध कराने में नाकाम है। किसान बाहर बाजार से दोगुने भाव मे खाद खरीदने पर मजबूर है। पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा- DAP खाद की कमी से किसान आक्रोशित हैं, इस विषय पर चर्चा होनी ही चाहिए।

कृषि मंत्री के वक्तव्य के बाद प्रस्ताव नामंजूर
विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अस्वीकार कर दिया। कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने खाद संकट पर पहले सदन में अपना वक्तव्य रखा। उनके वक्तव्य से संतुष्ट होकर आसंदी ने विपक्ष के स्थगन प्रसताव को नामंजूर किया। स्थगन प्रसताव नामंजूर होने से खफा विपक्ष के विधायकों ने इस पर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के विधायक गर्भगृह तक पहुंच गए। विपक्षी विधायकों ने सरकार पर किसान विरोधी होने के आरोप लगाए। लेकिन, गर्भगृह में विरोध प्रदर्शन करने पर विपक्ष के विधायक निलंबित कर दिए गए।

गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सरकार के खिलाफ किसान विरोधी के नारे लगाए। किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भागने के आरोप भी लगाए गए।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ विधासभा मानसून सत्र :राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सदन में गूंजा,अपने ही विधायकों ने घेरा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments