नई दिल्ली : आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई सारी समस्याएं हो रही हैं। इससे बीमारियां तो बढ़ ही रहीं हैं, साथ ही स्किन और बालों को भी नुकसान हाे रहा है। आज हम बालों पर बात करने वाले हैं। दरअसल, इन दिनों बालाें के झड़ने की समस्या आम हो गई है। कभी बाल टूटने लगते हैं तो कभी दो मुंहे और उनके रूखेपन की समस्या देखने को मिलती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसके लिए लाेग महंगे-महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपके किचन में ही मौजूद एक चीज आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है? जी हां, आप सभी चावल तो जरूर खाते होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका पानी बालों से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में असरदार है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि चावल का पानी बालों से जुड़ी दिक्कतों को कैसे दूर कर सकता है?
चीन-जापान के लोग भी करते हैं इस्तेामल
आपको बता दें कि चीन और जापान जैसे देशों में लोग सदियों से चावल के पानी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। वो बालों को धोने और स्कैल्प को पोषण देने के लिए चावल का पानी यूज करते हैं।
कैसे काम करता है चावल का पानी?
चावल के पानी में मौजूद इनोसिटोल नाम का तत्व बालों के लिए वरदान से कम नहीं है। ये बालों को मजबूत बनाता है और उनकी इलास्टिसिटी यानी कि लचीलेपन को बढ़ाता है। इससे बाल टूटते नहीं और घने भी दिखते हैं। वहीं, इस पानी में मौजूद प्रोटीन और अमीनो एसिड स्कैल्प को पोषण देते हैं। इस कारण बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
इन बातों का रखें ध्यान

Comments