सुकमा : जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर आज सोमवार को D/F coy 150 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप टेकलगुडेम से ग्राम के पुलसमपारा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान दिनांक 14.07.2025 को प्रातः लगभग 11:18 बजे ग्राम पुसमपारा के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे 04 नग भरमार बन्दुक को बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Comments