परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के कई विधायक एवं वरिष्ट पदाधिकारियों के साथ दिल्ली पहुंचे,जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात किये। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों के साथ विधायक जनक ध्रुव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर भी गहन चर्चा की। साथ ही प्रदेश के आदिवासियों के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की। वहीं विधानसभा सत्र भी प्रारंभ हो चुका है विधायक जनक ध्रुव आज दिल्ली से रायपुर लौटकर विधानसभा सत्र में शामिल होंगे। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के कई मुद्दे भी विधानसभा सत्र में उठाएंगे। सुत्रों की मानें तो बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैधानिक तरीके से आदिवासियों की जमीन को अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के नाम पर रजिस्ट्री करना, विशेष पिछड़ी कमार जनजातियों की जमीन जो कि बिना कलेक्टर के अनुमति का बिक्री नहीं हो सकता,जिसे कुछ दलालों और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलिभगत से अवैधानिक तरीके से रजिस्ट्री कर देना जैसे मुद्दे सहित अन्य मुद्दे भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Comments