नवापारा-राजिम : नवापारा थाना क्षेत्र से एक बार फिर बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यह दुर्घटना एक ढाबा और पेट्रोल पंप के बीच हुई, जिसमें दो मोटरसायकल सवार आमने-सामने टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत स्पॉट में ही हो गई। जैसे ही इस दुर्घटना की खबर सामने आई वैसे ही स्पॉट में लोगों की भीड़ लग गई। नवापारा थाने से टीआई दीपेश जायसवाल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को उठाकर तत्काल सरकारी अस्पताल आए। अस्पताल में मौजूद नर्सो ने इलाज शुरू किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी के पास खरतुली गांव से पांच लोग जिसमें वेंकेटेश, वीरेन्द्र साहू, लिलेश्वर साहू और दो अन्य युवा हसदा के गणेश साहू के यहां पुटटी पेंट का काम करने आए थे। हसदा से ये कारीगर नवापारा सामान खरीदने आए थे जो करीब 7.15 से 7.30 के बीच वापस लौट रहे थे कि यह गंभीर दुर्घटना रायपुर मेन रोड में पेट्रोल पंप के पास हो गई। घटना कैसे और किस कारण से घटी यह बताने में लोग असमर्थ रहे। बहरहाल यहां जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है ये सब तेज रफ्तार ड्राईविंग एवं नशे के चलते हो रही है। दो दिन पहले भी महानदी पुल में जो दुर्घटना हुई है उसमें भी कार चालक के नशे में धुत्त रहने की जानकारी सामने आई थी।
तेज रफ़्तार की वजह से हो रहे हादसे
नवापारा शहर दिन ब दिन गंभीर दुर्घटनाओं का जोन बनते चला जा रहा है। जिसे देखो वही तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे हैं। शाम होने के बाद तो नवापारा-छांटा मार्ग पर शराब दुकान जाने और आने वालों की रफ्तार जानलेवा नजर आती है। इस शहर में शाम होने के बाद किसका कब कहां दुर्घटना हो जाएगी, कुछ कहा नहीं जा सकता। लोग स्वयं समझने को तैयार नही है। फुल रफ्तार में गाड़ी चलाते है और दुर्घटना होने पर पुलिस और प्रशासन के ऊपर इल्जाम भी लगाते है।
ये भी पढ़े : बस्तर संभाग के 1.15 लाख कृषकों को 600 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण
नहीं बनाए गए स्पीड ब्रेकर
सोमवार शाम हुई इस दुर्घटना ने नवापारा शहर सहित पूरे आसपास के गांव को झकझोर कर रख दिया है। आखिर हो रही इन दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है इस पर हर लोगों को चिंतन करने की आवश्यकता है। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश एक बार फिर नेशनल हाईवे और लोक निर्माण विभाग के ऊपर सामने आया है। चूंकि सड़क चौड़ीकरण करके बना तो दिए परंतु कहीं पर भी स्पीड ब्रेकर नही बनाया गया है। जिसके कारण लोग शहर से निकलते वक्त भी फुल रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे है और इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है।

Comments