भारत बनाम इंग्लैंड : भारतीय टीम की हार में सबसे बड़े विलेन बने 3 प्लेयर्स

भारत बनाम इंग्लैंड : भारतीय टीम की हार में सबसे बड़े विलेन बने 3 प्लेयर्स

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170  रनों पर सिमट गई। मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और करुण नायर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और ये खिलाड़ी टीम की हार में विलेन साबित हुए हैं। अगर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। अब तीसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

1. करुण नायर

करुण नायर ने भले ही घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार लगाए हों, लेकिन वह इंग्लैंड दौरे पर अपना जलवा नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों में उनके नाम पर एक भी अर्धशतक जड़ नहीं है। तीसरे टेस्ट मैच में की दोनों पारियों में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले। पहली पारी में उन्होंने 40 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में जब वह बैटिंग करने के लिए आए, तो यशस्वी जायसवाल आउट हो चुके थे और उनके ऊपर क्रीज पर टिकने की जिम्मेदारी थी। अफसोस वह ऐसा नहीं कर सके। वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए।

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। तब ऐसा लगा था कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंग्लैंड दौरे पर 6 पारियों में उन्होंने अभी तक कुल 117 रन बनाए हैं, जिसमें एक बार वह जीरो पर आउट हो चुके हैं।

2. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पहली पारी में जब पिच से बल्लेबाजों को कुछ मदद मिल रही थी, तब उन्होंने हड़बड़ी दिखाई और 8 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। फिर दूसरी पारी में तो वह जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर खराब शॉट मारकर आउट हुए और 7 गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़े : भारत बनाम इंग्लैंड : रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया,रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी गई बेकार

3. शुभमन गिल

शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खूब रन बनाए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में वह अपनी लय को कायम नहीं रख सके और सस्ते में आउट हुए। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 16 रन और दूसरी पारी में एक रन बना सके। सभी को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में वह क्रीज पर टिककर खेलेंगे, लेकिन ब्रायडन कार्से की गेंद को वह समझ नहीं पाए और LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments