रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में भले ही रवींद्र जडेजा ने शानदार नाबाद अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया, लेकिन वह टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त भी हासिल कर ली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अंतिम दिन रोमांचक रहा मुकाबला

भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दबाव में ला दिया। जोफ्रा आर्चर, कप्तान बेन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स की धारधार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे। हालात ऐसे बन गए कि टीम इंडिया ने 74.5 ओवर में 170 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 61 रनों की नाबाद जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिल सका। जडेजा भले ही टीम इंडिया को नहीं जिता सके लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट बहुत बड़ा मुकाम छू लिया। 

जडेजा ने 56 रनों की पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ भारत के कपिल देव, साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक और बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिबल अल हसन ने किया था। जडेजा के नाम 361 मैचों में 7018 रन और 611 विकेट हैं। 

ये भी पढ़े : भारत बनाम इंग्लैंड : रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया,रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी गई बेकार

इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 600 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  1. शाकिब अल हसन - 14730 रन और 712 विकेट
  2. कपिल देव - 9031 रन और 687 विकेट
  3. शॉन पोलॉक - 7386 रन और 829 विकेट
  4. रवींद्र जडेजा - 7018 रन और 611 विकेट

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 83 मैचों में 36.97 के औसत से 3697 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में जडेजा के नाम 2806 रन दर्ज हैं। T20I में भी उन्होंने 515 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा टेस्ट में 326, वनडे में 231 विकेट और T20I में 54 विकेट अपने नाम किए हैं। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments