छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र :जल जीवन मिशन के मुद्दे पर सदन गुंजा,विपक्ष ने किया वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र :जल जीवन मिशन के मुद्दे पर सदन गुंजा,विपक्ष ने किया वॉकआउट

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में दूसरे दिन जल जीवन मिशन के मुद्दे पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। पीएचई मंत्री अरुण साव के उत्तर से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने पूछा- सरकार बनने के बाद पिछले 17 महीने में कितने नल कनेक्शन दिए गए, और कितनी राशि खर्च की गई। इस पर PHE मंत्री अरुण साव ने जवाब में कहा- इस अवधि में 10 लाख नल कनेक्शन दिए गए। मंत्री के जवाब को विपक्ष के विधायकों ने झूठे आंकड़े बताते हुए वॉकआउट कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

धरमलाल कौशिक ने उठाया मामला
वहीं जल जीवन मिशन में गड़बड़ी के मामले को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया। उन्होंने विभागीय मंत्री से कार्रवाई को लेकर जवाब मांग। कौशिक ने कहा- फर्जी दस्तावेज के जरिए फर्म्स ने काम लिया, ऐसे आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई होगी, किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

कौशिक ने ठेकेदारों को भुगतान के मसले पर घेरा
मंत्री साव ने बताया कि, एक फर्म पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई हुई, बाकी ज्वाइंट वेंचर में हैं, ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा- विभाग की ओर से जानकारी दी गई थी कि, 70 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान नहीं होगा, काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को। फिर विभाग की जानकारी में आया है कि, 80 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान किया गया है। क्या भुगतान करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे? अरुण साव ने कहा- अगर नियम के विपरीत भुगतान हुआ है तो जांच कर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़े : बिलासपुर में नकल प्रकरण सामने आने के बाद व्यापम सख्त,24 घंटे के भीतर ही बदले नियम







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments