स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

कांकेर, 15 जुलाई 2025 : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के समारोहपूर्वक आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बैठक लेकर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने उक्त राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को परस्पर सामन्जस्य और समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक में बताया गया कि इसके लिए अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस साल भी जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त गया है। इसी प्रकार समारोह स्थल में मुख्य मंच का निर्माण, अतिथियों की बैठक एवं बैरिकेटिंग व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग, सलामी मंच एवं आकर्षक पौधे इत्यादि की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग, विद्युत एवं जनरेटर व माइक सेट की व्यवस्था विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, मार्च पास्ट एवं परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रण पत्र मुद्रण की व्यवस्था, समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, अतिथियों की बैठक व्यवस्था सहित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रिहर्सल 02 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न मोर्चों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए सूची 10 अगस्त तक जिला पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभाग के अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े : स्कूटी दीदी बनीं आत्मनिर्भर भारत की प्रतीक – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सराहा एनु का जज़्बा







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments