अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश

अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश

एमसीबी, 15 जुलाई 2025 : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज की जनदर्शन में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक प्रदीप कुमार निवासी मनवारी पेट्रोल इंजन वाला पावर विडर दिलवाने के संबंध में, अनीशा बेगम निवासी मनेन्द्रगढ़ आवास योजना के तहत निर्मित मकान में पानी भरने के संबंध में, कविता निवासी सरोला योजनाओं का पैसा खाते में ना आने के संबंध में, अंकिता सिंह निवासी चिरमिरी चयन प्रक्रिया में धांधली के संबंध में, श्रीराम निवासी कछौड़ वन भूमि का पट्टा प्रदाय किए जाने के संबंध में, कौशिल्या निवासी उजियारपुर आवास पूर्ण में रोजगार गारंटी हाजिरी प्राप्त करने के संबंध में, बेलशिया निवासी सोनवर्षा आवास पूर्ण में रोजगार गारंटी हाजिरी प्राप्त करने के संबंध में, ममता कोल निवासी मनेन्द्रगढ़ नशा मुक्ति केन्द्र भेजने के संबंध में, इन्द्रपाल निवासी कछौड़ भूमि के संबंध में, राजकुमारी निवासी कछौड़ भूमि के संबंध में, अमित तिवारी निवासी मनेन्द्रगढ़ दो साल पूर्व दिए गए आवेदन पत्र पर कार्यवाही करने के संबंध में, अभिनव प्रसाद द्विवेदी सौर ऊर्जा के सर्वे कार्य में बिहान दीदियों को शामिल कर स्वावलंबी बनाने के संबंध में, नीरज सिंह निवासी मनेन्द्रगढ़ नेशनल हाईवे 43 पर अतिक्रमण के संबंध में, मो. सुफियान अहमद निवासी मनेन्द्रगढ़ शिक्षित बेरोजगार युवक के लिए दुकान आबंटन के संबंध में, पूरनचंद जायसवाल निवासी चिरमिरी नामांतरण करने के संबंध में, रैकुल अंसारी निवासी बेलबहरा राशि दिलवाने के संबंध में, मनीष सिंह निवासी खोंगापानी बीमारियों की रोकथाम हेतु दवाई छिड़काव एवं फॉगिंग कराने के संबंध में, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तरुण एक्का का विगत 4 वर्षों से स्थानांतरण न होने के संबंध में, साफ-सफाई नहीं किए जाने पर शम्भू मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में, इमरान खान निवासी खड़गवां भूमि के संबंध में, मो. शाबिर निवासी खड़गवां भूमि के संबंध में, कन्हैया लाल निवासी कछौड़ भूमि के संबंध में, महाबीर सिंह निवासी चैनपुर भूमि के संबंध में, हृदय सिंह निवासी दर्रीटोला प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर नहीं करने के संबंध में, गणेश निवासी कठौतिया अवैध कब्जे के संबंध में, राजेश घसिया निवासी चौघड़ा आवास की मांग के संबंध में, सुखमंती सिंह निवासी पोड़ी सड़क के संबंध में एवं सभी स्कूलों में एनसीईआरटी और छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की किताबें अनिवार्य रूप से लागू कराने के संबंध में अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments