सावन का महीना चल रहा है, जिसे प्यार का महीना भी कहा जाता है। इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों की जगह बदलेगी, जिसका सीधा असर 12 राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 जुलाई को देर रात 09 बजकर 02 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी, जिसके बाद सप्तमी तिथि का आरंभ होगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 04 बजकर 50 मिनट तक उत्तरभाद्रपदा रहेगा, जिसके बाद रेवती का आरंभ होगा। इस बीच शाम 05 बजकर 40 मिनट पर सूर्य का कर्क राशि में गोचर होगा।
बुधवार को सुबह 11 बजकर 57 मिनट तक शोभन योग रहेगा, जिसके बाद अशुभ अतिगण्ड योग का संयोग बन रहा है। करण की बात करें तो सुबह 09 बजकर 53 मिनट तक गर रहेगा, जिसके बाद वणिज और विष्टि का निर्माण हो रहा है। चलिए अब जानते हैं 16 जुलाई का दिन किन-किन राशियों के प्रेम जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
मेष राशिवालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ समाचार लेकर आएगा। जिन लोगों के रिश्ते की बात उनके ही किसी दोस्त से चल रही है, उनके जीवन में खुशियां दस्तक देंगी। उम्मीद है कि आपका रिश्ता तय हो जाएगा। जबकि विवाहित जातकों के वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी और दोनों एक-दूसरे को समझने का प्रयास करेंगे।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
जिन लोगों के माता-पिता उनके प्रेम विवाह के लिए नहीं मान रहे हैं, उन्हें थोड़ी और मेहनत करनी होगी। फिलहाल उनका फैसला नहीं बदलेगा। सूर्य का गोचर शादीशुदा जोड़ों के वैवाहिक जीवन में परेशानी पैदा कर सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित जातकों को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। उम्मीद है कि आपको बीमार देख आपका साथी आपकी केयर करेगा और ज्यादा से ज्यादा समय आपके साथ बिताने की कोशिश करेगा।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों के लिए सूर्य गोचर वरदान के समान साबित होगा। घर में किसी चीज को लेकर विवाद चल रहा है तो धीरे-धीरे सभी मामले सुलझ जाएंगे। अविवाहित जातक बिना डरे अपने प्यार का इजहार कर देंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातक स्वयं को क्रोध और कलह से दूर रखने का प्रयास करें। अन्यथा आप अपने साथी से दूर होते चले जाएंगे। भाग्य का साथ मिलने से अविवाहित लोगों के बिगड़े काम बनने लगेंगे और किसी करीबी रिश्तेदार के घर से रिश्ता आएगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
शादीशुदा जोड़ों के प्रेम संबंध में तनाव बढ़ सकता है। विचारों के टकराव होने के योग हैं। सिंगल जातक बाहर का खाना खाने से बचें। नहीं तो पेट खराब हो सकता है।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
हाल के दिनों में जिन जातकों का रिश्ता टूटा है, उनकी धर्म-अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी जिससे मानसिक शांति मिलेगी। विवाहित जातकों को मानसिक शांति मिलेगी और हर काम में साथी का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित जातकों ने यदि अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई फैसला लिया है तो उस बारे में साथी को बताएं। उम्मीद है कि वो आपके निर्णयों की सराहना करेंगे और आपका हर कदम पर साथ देंगे।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित धनु राशिवालों के अपने साथी के साथ संबंध कमजोर रहेंगे, जिसके कारण मन परेशान रहेगा। जबकि अविवाहित जातकों की किसी दोस्त के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित जातक अपने साथी से दिल की बात कर सकते हैं, जिससे प्रेम जीवन में मधुरता बढ़ेगी। जबकि रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते में ट्रस्ट की कमी के कारण परेशानियां पैदा होंगी।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
यदि आप अपने साथी से कोई बात छुपा रहे हैं या उनसे अपने विचारों को साझा करना चाहते हैं तो यही सही समय है। अपनी भावनाओं को खुलकर पार्टनर के सामने रखें क्योंकि ट्रस्ट से ही रिश्ता मजबूत होता है।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित जातकों को चंद्र देव स्थिरता और भावनात्मक गहराई प्रदान करेंगे, जिसके कारण रिश्तों में सुधार होगा। जिन लोगों का रिश्ता काफी समय से नहीं हो रहा है, उन्हें खुशखबरी मिलेगी।
Comments