भारत बनाम इंग्लैंड महिला पहला वनडे मैच,जानें कब और कहां देखें Live

भारत बनाम इंग्लैंड महिला पहला वनडे मैच,जानें कब और कहां देखें Live

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड दौरे का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं अब टीम इंडिया को 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए ये वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें वह शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रही थी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ी पारी खेलने में तो कामयाब नहीं हो सकी थी, लेकिन उसके बावजूद उनका फॉर्म अच्छा था। अब ऐसे में वनडे सीरीज में इन दोनों ही प्लेयर्स का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है, इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल जो पहली बार इंग्लैंड में खेलते हुए दिखेंगी, वह इस सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करेंगी इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

कब-कहां और कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला पहला वनडे मैच कहां देखें लाइव

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस पहले वनडे मैच के लाइव टेलीकास्ट को लेकर बात की जाए तो ये मैच भारतीय फैंस टीवी में सोनी स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी।

ये भी पढ़े : हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार,निकली उगाही गैंग की मास्टरमाइंड

वनडे सीरीज के लिए यहां पर देखिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत - प्रतिका रावल  स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), हर्लीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरानी, तेजल हासबनीस, सायली सातघरे, शुचि उपाध्याय, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़।

इंग्लैंड - नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), एम्मा लैम्ब, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, सोफिया डंकली, एम अर्लॉट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), माया बुशियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, लॉरेन फीलर, लिंसी स्मिथ।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments