अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्राचार्य निलंबित

अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्राचार्य निलंबित

रायपुर :  बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अर्जुनी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. उन्हें कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कसडोल भेजा गया है. लोक शिक्षण संचालक ने यह कार्रवाई की है. 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जानकारी के मुताबिक, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अर्जुनी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा पर गंभीर आरोप लगे थे. विद्यालय में शराब पीकर आना, विद्यार्थी और उनके पालकों से एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. बीईओ की जांच में शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद कलेक्टर ने नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब संतोषप्रद नहीं मिला. कलेक्टर ने प्रभारी परचार्य को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की. 

ये भी पढ़े : रेत खनन में पारदर्शिता, पर्यावरण संरक्षण और अवैध उत्खनन पर सख्ती शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

खूबचंद  सरसींहा का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचरण माना गया और उन्हें लोक शिक्षण संचालक नेतत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

देखें आदेश की कॉपी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments