छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र : विधानसभा में गूंजा पीएम आवास के नाम पर वसूली का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र : विधानसभा में गूंजा पीएम आवास के नाम पर वसूली का मुद्दा

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम आवास का मुद्दा उठाया। इस दौरान विपक्ष ने आवास के नाम पर लोगों से वसूली करने का आरोप लगाया। जिस पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा- शिकायत आएगी तो जांच करके उचित कार्यवाही करेंगे वहीं इस दौरान पक्ष- विपक्ष के बीच नोक- झोंक देखने को भी मिला।

चरणदास महंत ने पूछा- जून 2025 तक की स्थिति निर्धारित लक्ष्य कितना पूरा हुआ। जिस पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा- लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को मकान दिए गए हैं। वहीं इस बीच महंत ने पूछा- सीएम ने कहा था पीएम आवास में शिकायत आएगी तो कलेक्टर नपेंगे, मेरे पास कई शिकायत है, तखतपुर में आवास के नाम पर वसूली की गई है। कवर्धा में ही बैगा परिवारों से आवास मित्रों ने पैसे की वसूली की गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जांच के बाद होगी कार्यवाही - विजय शर्मा
पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा- कुकदुर पंचायत में लेन देन की शिकायत आई है जिसकी जांच कर रहे है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- कई जगहों पर मनरेगा के तहत पेमेंट नहीं हुआ है। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा- 30 जून तक के लेबर पेमेंट पूरा हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- कई जगह काम अधूरा है, जबकि उसे पूरा दिखाया जा रहा है, मैं शिकायत इसकी ऊपर तक करूंगा। मंत्री तो एआई के आंकड़े तक को गलत कह रहे हैं।

सदन में हुआ हंगामा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा- एआई की रिपोर्ट में हमेशा रहता है कि वो पूर्णतः विश्वसनीय नहीं है। इस बीच पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा- जिनकी सरकार ने आवास को ठुकराया वो आज सवाल खड़े कर रहे हैं। विजय शर्मा के इस बयान के बाद सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक हुई। साथ ही हंगामे की स्थिति बन गई।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र : विधानसभा में गूंजी साइबर ठगी,भाजपा विधायक सुनील सोनी ने उठाया मुद्दा










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments