परमेश्वर राजपूत गरियाबंद : जिले के प्रसिद्ध गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो गई। रविवार को रायपुर से आईं 5 युवतियां और 2 युवक गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस बल, वन विभाग और SDRF की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को करीब 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद SDRF की टीम ने महविश का शव वाटरफॉल की गहराई में स्थित एक सुरंग से बरामद किया। बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के भीतर दो बड़े सुरंगनुमा गड्ढे हैं जिनकी गहराई लगभग 30 से 40 फीट है। पानी की तीव्र धारा और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। रेस्क्यू टीम को पहाड़ की करीब 80 मीटर ऊँचाई चढ़कर और उतरकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा।
इसके अलावा क्षेत्र में मधुमक्खियों का खतरा गहराई में कैमरे का बंद हो जाना और गोताखोरों की सीमित पहुंच ने कार्य को और मुश्किल बना दिया। स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं, क्योंकि गजपल्ला वॉटरफॉल जैसे खतरनाक स्थान पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही किसी गाइड या सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई थी। इस वजह से पर्यटक लगातार जोखिम उठाकर यहां पहुंचते रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments