हर कोई चाहता है कि फेस पर ग्लो बना रहे. लेकिन कई कारण जैसे धूल, धूप या स्किन केयर में लापरवाही की वजह से त्वचा की प्राकृतिक चमक कम हो जाती है. अक्सर लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं. ये प्रॉब्लम ठंड के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है पर कुछ लोगों के साथ ये समस्या बनी रहती है. ड्राई स्किन के कारण त्वचा से जुड़ी समस्या देखने को मिलती है और ये आपके खूबसूरती को भी कम कर देती है. इस आर्टिकल से जानते हैं आपको कुछ असरदार उपाय जो ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं ऐसे ही आसान और प्रभावी स्किन केयर टिप्स के बारे में.
चेहरे को रखें साफ
अगर आप भी ड्राई स्किन की समस्या से परेशान है तो फेस वॉश पर ध्यान जरूर दें. आप दिन में कम से कम दो बार चेहरे को साफ करें. स्किन में गंदगी के कारण कई समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस बात का रखें खास ख्याल
स्किन की केयर में जरूरी है मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप मॉइस्चराइजर को जरूर यूज करें. आप सनस्क्रीन को बिल्कुल भी स्किप न करें. अगर आप बाहर नहीं भी जा रहे हैं तो भी आप सनस्क्रीन को अप्लाई करें.
मास्क का इस्तेमाल
स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ऐसे फेस मास्क का यूज करें जो स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. आप फेस मास्क को घर पर आसनी से तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़े : महंगे प्रोडक्ट्स नही इन घरेलु नुस्खों से पाएं सोने सी निखरी त्वचा
पानी और सही खाना
स्किन को हेल्दी और प्रॉब्लम से दूर रखने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. स्किन के लिए सही पोषण भी जरूरी है. डाइट में आप फ्रूट और सब्जियों का सेवन करें.
Comments