किरंदुल: छत्तीसगढ़ के किरंदुल नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने साय सरकार के खिलाफ बिजली दरों में वृद्धि और बार-बार हो रही बिजली कटौती के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में बिजली विभाग का घेराव किया गया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर बिजली बिल में हाल ही में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस वृद्धि में सामान्य उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 10 पैसे, व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 20 पैसे और कृषि मीटर पर 50 पैसे की बढ़ोतरी शामिल है। तुलिका कर्मा ने कहा कि साय सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त है और बिजली कटौती के साथ-साथ बिल वृद्धि ने लोगों पर दोहरी मार डाली है। उन्होंने सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि जनता इन नीतियों से त्राहिमाम कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र मृणाल राय ने कहा कि कांग्रेस जमीन पर उतरकर सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाएगी और जनहित के लिए संघर्ष जारी रखेगी। इस धरना-प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी सलीम रजा उस्मानी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, जिला प्रवक्ता राहुल महाजन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पप्पाचन, पार्षद गायत्री साहू, इला पटेल, इंटक से राकेश लाल, बीएल तारम, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भास्कर, जमील खान, विप्लब मलिक, पूर्व पार्षद दिनेश प्रसाद, राजू कुंजाम, काजल आनंद, गुलापा साहू, कृष्णा भंडारी, चंदू बघेल, ऋषप राय, संतोष रमैया सहित कई कार्यकर्ता शामिल थेप्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली दरों में वृद्धि को वापस लेने की मांग को दोहराया। यह प्रदर्शन स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय रहा, क्योंकि बिजली कटौती और बढ़े हुए बिलों ने आम जनता को परेशान कर रखा है।
Comments