जुलाई का महीना नए कलाकारों का डेब्यू मंथ लग रहा है. शनाया कपूर के “आंखों की गुस्ताखियां” से बॉलीवुड में डेब्यू करने के एक हफ्ते बाद, दो और नए कलाकारों की एंट्री का समय आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं, अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की, जो सैयारा के साथ अपनी धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
फुल पैसे वसूल है सैयारा:- मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, सैयारा एक रोमांटिक ड्रामा है और साल की सबसे मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक रही है. अहान और अनीत के अलावा फिल्म में वरुण बडोला और शान आर ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप गढ़वी ने मूवी का रिव्यू किया. जिसमें उन्होमने मूवी को ‘पूरी तरह से पैसा वसूल अनुभव’ बताया, जो आपको ‘शुरू से अंत तक बांधे रखेगा’. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अहान और अनीत ने अपने पहले ही परफॉर्मेंस में गजब का कमाल किया है.
सैयारा का फर्स्ट रिव्यू आया सामने:- उन्होंने आगे कहा, “इसकी कहानी अद्भुत, भावनात्मक और बेहद भरोसेमंद है. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक बोल्ड और खूबसूरत शुरुआत की है, उनकी केमिस्ट्री ने पर्दे पर चार चांद लगा दिए हैं. हर कलाकार ने अपना 100 परसेंट दिया. कॉन्सर्ट के सीन्स, बाइक राइड, बीच सीक्वेंस और अहान और अनीत के बीच के खूबसूरत पलों को बखूबी कैद किया गया है. एक्शन सीक्वेंस को शानदार ढंग से कोरियोग्राफ किया गया है. मोहित सूरी जिस तरह का विजन पर्दे पर लाते हैं, वह वाकई सलाम के काबिल है. “सैयारा” सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक एहसास है.” उन्होंने सैयारा को 4.5 स्टार रेटिंग दी. “सैयारा” एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है
Comments