नई दिल्ली : क्या आप भी मिड-रेंज सेगमेंट में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके गुड न्यूज है। दरअसल, इस वक्त फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल चल रही है जिसमें OnePlus 13R पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। इस डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ-साथ दमदार बैटरी और कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो इस फोन को खरीदने का ये सही टाइम है। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
OnePlus 13R पर डिस्काउंट ऑफर
वनप्लस का ये धांसू फोन इस वक्त 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 39,898 रुपये में मिल रहा है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 44,999 रुपये है। इसके अलावा, कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जिसके बाद इसका प्राइस और भी कम हो जाता है। डिवाइस पर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 4000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट की GOAT सेल 17 जुलाई तक चलेगी। इसलिए पहले ही इस डील को अपना बना लें।
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 6.78-इंच का LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर भी मिल रहा है जिसके साथ एड्रेनो 750 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट मिल रहा है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर रन करता है।
ये भी पढ़े : नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की दस्तक
कैमरों के मामले में भी फोन काफी शानदार है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस भी मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस 6000mAh की बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Comments