कवर्धा : जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग छात्रा की खून से सनी लाश उसके ही घर से मिली है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह घटना पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवार गांव की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मृतका की पहचान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा विधय्यानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब बच्ची के परिजन खेत में रोपा लगाने गए थे। इस दौरान बच्ची घर में अकेली थी। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर लोहे की सब्बल से हमला कर छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। जब परिजन खेत से लौटे, तो उन्होंने बच्ची की खून से लथपथ लाश देखी और पूरे गांव में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि छात्रा के गले में सब्बल से वार किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र छवाई और एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़े : आरंग पालिका के नेता प्रतिपक्ष बने शरद गुप्ता
Comments