नक्सलियों के मंसूबे नाकाम: जवानों ने बड़ी मात्रा में किया विस्फोटक बरामद

नक्सलियों के मंसूबे नाकाम: जवानों ने बड़ी मात्रा में किया विस्फोटक बरामद

 सुकमा :  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मोसलमड़गू के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। ये विस्फोटक सामान सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े हमले की तैयारी के लिए छिपाकर रखे गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर बुधवार को डीआरजी टीम, E/coy 50 वाहिनी, C/coy 219 वाहिनी सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी थाना भेज्जी के अंतर्गत ग्राम मोसलमड़गू के जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री और अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ये सामान किये गए जब्त-

01. विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट पॉउडर 15 kg लगभग।

02. डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 30 नग।

03. जिलेटिन 26 नग।

04. क्लेमोर माइन पाइप 03 नग।

05. बिजली वायर - 100 मीटर लगभग।

06. चूना डिब्बा 08 नग ।

07. प्लास्टिक कंटेनर बड़ा 01 नग

08. अन्य दैनिक सामग्री।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments