द्रिक पंचांग के अनुसार, 17 जुलाई को शाम 07 बजकर 09 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी, जिसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर में 02 बजकर 12 मिनट से लेकर 03 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 03 बजकर 39 मिनट तक रेवती रहेगा, जिसके बाद अश्विनी का आरंभ होगा। इस बीच सुबह 09 बजकर 28 मिनट तक अतिगण्ड योग रहेगा, जिसके बाद सुकर्मा योग का आरंभ होगा।
जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार के दिन सुबह 08 बजकर 07 मिनट तक विष्टि करण रहेगा, जिसके बाद बव और बालव का आरंभ होगा। हालांकि इस दिन 9 ग्रहों में से किसी भी एक ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं होगा। चलिए अब जानते हैं गुरुवार को अतिगण्ड और सुकर्मा योग का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातक किसी जरूरी मसले पर जीवनसाथी के साथ चर्चा करेंगे, जिसका समाधान आप दोनों के हित में आएगा। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उनके लिए किसी करीबी दोस्त के घर से रिश्ता आने का योग है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातक किसी भी तरह का फैसला लेने से बचें। अपने साथी की सलाह के बिना कोई काम न करें। अन्यथा आप दोनों के बीच निकटता आने की जगह दूरियां बढ़ेंगी। अगर आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी जिंदादिल इंसान की एंट्री हो सकती है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित जातकों को अपने प्रिय के साथ गहन चर्चा और नए विचारों का आदान-प्रदान करने से खुशी मिलेगी। सिंगल लोगों के लिए ये दिन खास रहेगा। आप किसी अनजान व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
सिंगल जातक यदि किसी को पसंद करते हैं तो अपने दिल की सुनें और उनसे बातचीत करें। विवाहित कपल के प्रेम जीवन में एक नया और रोमांटिक मोड़ आएगा, जिससे रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातकों का प्रेम जीवन गहराई और तीव्रता से भरा रहेगा। साथी के साथ खुलकर संवाद करने से खुशी होगी। सिंगल जातक नए रिश्ते में कदम रखने से पहले अच्छे से विचार कर लें और पार्टनर को जानने की कोशिश करें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
जिन लोगों के रिश्ते में परेशानियां चल रही हैं, वो अपने साथी से खुलकर बात करें और उनके साथ वक्त बिताएं। सिंगल जातक यदि अपने किसी दोस्त को पसंद करते हैं तो उनसे अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातक अपने साथी से खुलकर बात करें और हर समस्या का समाधान तलाशने का प्रयास करें। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। साथी से अपने विचारों और भावनाओं को साझा करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
जिन लोगों के रिश्ते में गलतफहमियां रोजाना बढ़ती जा रही हैं, वो अपने साथी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। उम्मीद है कि आप दोनों के बीच आए मतभेद खत्म हो जाएंगे। सिंगल लोगों का दिन सामान्य रहेगा।
विवाहित जातक अपने साथी के साथ खुशी के पल बिताने की कोशिश करें, जिससे आपका रिश्ता मजबूत हो। जो लोग सिंगल हैं, वो किसी कारण पूरे दिन परेशान रहेंगे।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित जातकों का साथी उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करेगा, जिससे गलतफहमियां दूर होंगी। सिंगल लोगों का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा, बल्कि घरवालों से झगड़ा होगा।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
जिन लोगों को अपने साथी से बातचीत करने का वक्त नहीं मिल रहा है, वो गुरुवार को समय जरूर निकालें और उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाएं। अन्यथा आप दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाएंगे।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित मीन राशिवालों के रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न होंगी। छोटी-छोटी बातों पर जीवनसाथी से खटपट होगी। हालांकि ज्यादा चिंता करने के कारण तबीयत भी खराब हो सकती है। सिंगल लोग मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं करेंगे।
Comments